Exclusive: राज ठाकरे का उद्धव के साथ गठबंधन CM फडणवीस का गेम? पत्नी अमृता फडणवीस ने दिया जवाब
BMC Election Result 2026

BMC Election Result 2026: सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि निष्पक्ष और गुड गवर्नेंस की राजनीति आगे बढ़ेंगी. पॉलिटकल विल हो तो लोगों के जीवन में पॉजिटिव चेंज आ सकता है.

बीएमसी समेत महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में हुए चुनाव के नतीजे शुक्रवार (16 जनवरी) को घोषित किए हैं. महायुति ने बीएमसी समेत अन्य महानगरपालिकाओं में शानदार प्रदर्शन किया है. इसे लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने खुशी जताते हुए प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोगों ने विकास की राजनीति का स्वागत किया और प्रांत और कास्ट की सियासत को बाहर फेंक दिया है. महायुति के सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है. देवेंद्र फडणवीस के लीडरशिप को माना है, उसे फॉलो किया है. राज ठाकरे का उद्धव के पास जाने को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी.

एबीपी न्यूज़ से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि राज ठाकरे जब अपने भाई उद्धव ठाकरे के साथ हाथ मिलाने गए, उसके दो दिन पहले उनकी देवेंद्र फडणवीस के साथ एक लंबी मीटिंग हुई थी, तब बहुत लोगों का ये कहना था कि ये सारी कारस्तानी देवेंद्र फडणवीस की है. सारी कठपुतली फडणवीस ही नचा रहे हैं. क्या आप इस बारे में कुछ बता पाएंगीं?
इस सवाल पर अमृता फडणवीस ने कहा, ”मुझे इतना ही पता है कि जो राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने किया वो सर्वाइवल के लिए किया. उस वक्त के कंडीशन के लिए वो जरूरी था. पर मुझे खुशी है कि दो साल से जो देवेंद्र फडणवीस जी पर आरोप लग रहे हैं कि इन्होंने पक्ष तोड़ा, घर तोड़े. अब देवेंद्र जी की वजह से फैमिली साथ में भी आई. चाहे वो ठाकरे हो या पवार हों तो इसकी भी मुझे खुशी है. ऐसा मुझे लगता है कि देवेंद्र जी पर जो पार्टी तोड़ने के आरोप लगे थे वो शायद धुल गया है.

